ग्रामवासी भरी हुई नालियी की सफाई ने होने से परेशान
*जिला फ़िरोज़ाबाद*
जिले के रजावली थानांतर्गत कस्बा नगला बीच मे दोनों तरफ सड़क किनारे नालियां बनी है जिनकी सफाई न होने के कारण नालियां भरी हुई है और नाली का पानी गलियों में चलता रहता है। गलियों में रहने वाले लोगो को घर से बाहर जाने के लिए इन नाली के गन्दगी वाले पानी से भरी हुई गलियों से निकलना पड़ता है।
पानी गलियों में सड़क के ऊंचा होने के कारण भर जाता है। और लगातार पानी के भरा होने के कारण निवासियों को मच्छरों की समस्या से निपटना पड़ता है।
ग्राम निवासियों ने कई बार ग्राम प्रधान को नालियो की सफाई कराने के लिए कहा किन्तु कुछ दिनों पहले सिर्फ़ एक बार 5 मिनट सफाई कराकर रह गए। सफाई कार्य के रोकने के बाबत जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नही मिला।
ग्राम वासियो का कहना है कि यदि अतिशीघ्र नालियों की सफाई नही हुई तो उन्हें सड़क पर उतरना होगा। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशाशन होगा।
टूंडला एटा रोड पर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी में बसा कस्बा नगला बीच सरकारी कागजों में थाना रजावली की ग्राम पंचायत रूधऊ पहाड़पुर का एक गांव है किंतु सड़क किनारे बसा होने एवं बाजार होने के कारण ग्राम पंचायत का बड़ा गांव है।
समस्या से निजात की मांग करने और आंदोलन की चेतावनी देने वालो में पप्पू,सुनील,चरण सिंह,सुभाष, मुन्नालाल, टीकाराम,रॉकी,राकेश,वासुदेव, रामपाल, राना जी,अजय,डोरीलाल,रवेंद्र, भोले आदि है
0 टिप्पणियाँ