ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बंद कराई गई दुकाने विधायक अमिताभ बाजपेई ने जताई नाराजगी
कानपुर-लठ्ठा वाली कोठी गोरा कब्रिस्तान के पास पुलिस द्वारा जो बेरिकेडिंग की गई है उसके 14 कदम पीछे एवं नाली से भी 5 कदम पीछे गरीब दुकानदारों की दुकान बंद करा दी गई है। जो की अमानवीय है। 10 मार्च से दुकान बंद होने के कारण भूखमरी की कगार पर आ गये है। बैरिकेडिंग होने के बाद दुकान पुलिस द्वारा जबरन बंद करा दी गई है। एवं राजवीर सिंह परिहार नाम के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुकानदारों को मारते हैं। सामान फेंक देते हैं। ठेला तोड़ देते हैं। वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ देते हैं। आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने मौके पर जाकर समस्या को देखा एवं मौके पर बैठे हैं। अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
मौके पर विधायक जी ने धरना दिया एवं अधिकारीयों से वार्ता की तथा समस्या को तत्काल निर्धारण करने को कहा। अधिकारियों ने तत्काल दुकानों को खुलवाया ।
0 टिप्पणियाँ