कानपुर में अखिलेश और शिवपाल ने एक सुर में दिलाई खटीक समाज को संविधान को बचाने की शपथ
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में खटिक समाज के रजत जयंती समारोह आयोजन में पहुंचे। अखिलेश ने समाज के लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा,'संकल्प लेते हैं कि अगर संविधान को बदला गया, तो ये ठीक नहीं होगा। ऐसी ताकतों से अपने संविधान को बचाकर रखेंगे।'
लाजपतभवन में खटिक समाज ने ली शपथ
कानपुर में राष्ट्रवादी खटिक विकास समिति के रजत जयंती समारोह में अखिलेश, शिवपाल और डिंपल पहुंचे थे। इससे पहले गंगा बैराज पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता लाजपत भवन मोतीझील पहुंचे। यहां अखिलेश ने कहा,"हमें संविधान की सुरक्षा के लिए काम करना है।''
पार्टी के पार्टी के महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा,"खटिक समाज का इतिहास हमेशा क्रांति के अगुवा के रूप में रहा है। हम आगे भी अपनी छवि को मजबूत करते रहेंगे।''
0 टिप्पणियाँ