रिपोर्ट:जवाहर कुशवाहा
जालौन। शिक्षकों की लापरवाही का नतीजा दिखने लगा सामने उरई (जालौन)। कुठौंद विकास खंड के ग्राम लोहाई में चल रहे प्राइमरी स्कूल जिसमें बच्चों की शिक्षा को लेकर टीचर लापरवाही करते हुए देखे जा रहे जिसकी बजह से दिन-दिनों स्कूलका शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है।
बता दें कि लोहई स्कूल में पढ़ाई को लेकर चल रही है लापरवाही दर्शाती है कि रसोई घर और शौचालय में भी ताला पड़ा रहता है जिसकी विद्यालय आने वाले छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्कूल में देखा जाये कि टीचर अपनी ऑफिस में कुर्सी पर बैठ फोन चलाते हुए देखे जा सकते है।
सूत्रों की अगर मानें तो क्लासों में टीचर बैठकर मस्ती करते देखे जा सकते है। बच्चों के चल रहे हैं एक्जाम लेकिन टीचर बच्चों के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ बच्चों की शिक्षा को लेकर टीचरों के ऊपर सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम हम बता दें कि प्रिंसिपल टीचर का नाम लवली और हम बता दें कि स्कूल में काफी दिन से नहीं हुई सफाई वही हम बता दें कि नल का पानी जो है स्कूल में ही भरा रहता है।
प्रधान को लेकर बता दें कि प्रधान भी अपना प्रधान होने का उठा रहे हैं फायदा लोहई गांव में काफी दिन से सफाई नहीं हुई है यहीं बजह है कि विद्यालय में कचड़ा भरा पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ