विद्युत लाईन की चिंगारी से स्वाहा गेंहू की फसल
हमीरपुर, यूपी के हमीरपुर जिलें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विद्युत की लाइन से चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल जलकर स्वाहा होने लगी,कुछ लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर आग इतनी भयावह थी की कुछ ही समय में गेहूं की फसल का ढेर कुछ ही समय में जलकर राख हो गया,गांव वालों ने आग की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल के अधिकारियों को दी ।
हमीरपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के बरखेरा गांव में हाईटेंशन की चिंगारी से किसान के दो बीघा में लगी फसल के ढेर में आग लगने फसल खाक हो गई, खेत मालिक रामा पुत्र रमचन्ना ने बताया कि वह किसान है उसके दो बीघे जमीन है जिसमे लगी गेहूं की फसल को काट कर एक जगह एकत्र किया गया था। जिसकी कतराई करानी थी।
अचानक हाईटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से आग लग गई, घटना से चालीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। बताया कि उसके पांच नाबालिक पुत्र व पुत्री है फसल जलने से पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गया है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़ी को दी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुचीं मामले की जांच में जुट गई l
0 टिप्पणियाँ