कुंडवासनी देवी मंदिर में अष्टमी पर्व पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
कुडांरी सोनभद्र। जगत जननी मां कुंडवासनी देवी की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि में आज अष्टमी पर्व पर मां कुडांरी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड पड़ा।
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का दर्शनार्थ के लिये आना शुरू हो गया था और आज पूरा ग्राम सभा भी भक्तिमय में डूबा हुआ था। सुबह जहां 8 बजे तक मंदिर में भक्तों की भीड़ कम थी वहीं 8 के बाद पूरा मंदिर भक्तों से भर गया।
वहीं व्यवस्थाओं के बनाये रखने के लिये समिति के कार्यकर्ता सहित स्थानीय पुलिस कुडांरी के सुरक्षा कर्मी भी लगे हुये थे इसके बाद मंदिरों की ओर भक्तों का आना शुरू हो गया ।
मां की आराधना में भक्त पूरी तरह लीन रहे। तेज धूप और गर्मी का असर भी भक्तों के उपर देखने को नहीं मिला दूर दूर से भक्त नंगे पैर माता रानी के दर्शन के लिये मंदिर पहुंच रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे भी माता की आराधना में लीन नजर आ रहे थे। कुडांरी मंदिर में अष्टमी पर्व को देखते हुये भव्य साज-सज्जा की गई थी।
कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। वहीं मंदिर की सुंदरता को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा तरह-तरह के काम किये गये थे। पूरी रात जगकर कार्यकर्ता स्वयं मंदिर की सजावट पर लगे हुये थे। वहीं आज सुबह भारी भीड को देखते हुये समिति के द्वारा महिलाओं एव पुरूषों की अलग लाइनों की व्यवस्था की गई थी। पूजा के लिये भक्तों को किसी प्रकार से परेशानी न हो इस ओर विशेष ध्यान दिया गया।
0 टिप्पणियाँ