Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामनवमी पर सीएम योगी ने कन्याओं और बटुक भैरव के पांव पखार अपने हांथो से भोजन करा किया कन्या पूजन

सीएम योगी ने भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का किया पूजन 

कन्याओं के साथ बटुक भैरव के स्वरूप बालकों के भी पांव पखारे

राम नवमी के अवसर पर कन्या पूजन कर अपने हाथ से कराया भोजन दी दक्षिणा 

रामनवमी पर मुख्‍यमंत्री योगी का कन्या पूजन,9 कन्याओं के पैर धोकर चुनरी ओढ़ाई

गोरखपुर/सदानन्द पाण्डेय। गोरखपुर में चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्‍या पूजन किया। मातृशक्ति के प्रति अपनी आस्था श्रद्धा को प्रतिष्ठित करते हुए सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया।


सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृ शक्तियों का विशेष स्थान एवं सम्मान है पूरे विश्व में मातृ शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का प्रतीक है रामनवमी पर्व पर कन्याओं का पूजन।




कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई और उनके पांव पखारे। परंपरागत नवमी पूजन का अनुष्ठान उन्होंने अपने हाथों से कराया। नवमी पूजन की शुरुआत सीएम ने सुबह मां भवगती के 9वें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना से की। इसके बाद कन्या पूजन का पारंपरिक अनुष्ठान हुआ। सीएम ने देवी की 9 रूपी कन्याओं और बटुक भैरव का पहले थार में पांव पखारे और विधि-विधान से उनकी पूजा की। इस दौरान गोरक्षनाथ मंदिर में 101 से ज्यादा कन्याओं और 20 बटुक भैरव (लड़के) शामिल रहे।


पूजा के क्रम में ही मुख्यमंत्री कन्याओं को अपने हाथों से भोजन भी कराया। भोजन कराने के बाद सीएम ने कन्याओं को दक्षिणा और उपहार देकर उन्हें विदा किया। सीएम हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने के अलावा गोरखनाथ मंदिर ये अनुष्ठान करते हैं। वासंतिक और शारदीय नवरात्र में गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा होती है।


सीएम योगी ने कहा यह पर्व हमें नारी के सम्मान की प्रेरणा देता है। नारी के प्रति श्रद्धाभाव रखने के लिए प्रेरित करता है। मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप नारी का महत्व बताते हैं और उनके प्रति सम्मान भाव रखने की सीख देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ