Location: कानपुर नगर
रिपोर्ट : अमन तिवारी
फ़ज़लगंज थाने मै तेनात सिपाही का जुआँ खेलते हुए विडीयो हुआ वायरल , सस्पेंड
फ़ज़लगंज थाने के हेड़ कांस्टेबल बलवेंद्र पाल का गुरुवार को जुआँ खेलते हुए विडीयो हुआ वायरल ,
पुलिस विभाग को मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर बी.पी• जोगदंड ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और साथ मै विभागीय जाँच भी बेठा दी गयी है. जाँच रिपोर्ट आने के बाद उसके ख़िलाफ़ विभागीय करवाई भी की जाएगी.
श्रीमान सहायकपुलिस आयुक्त स्वरूप नगर द्वारा दी गयी बाइट।
0 टिप्पणियाँ