सामग्री
सेंधा नमक - 20 ग्राम
अजवाइन - 50 ग्राम
सोंठ - 50 ग्राम
बड़ी हरड का बक्कल - 120ग्राम
सभी चीजों को कूट कर कपड़ छान कर लीजिये...
तरीका
छाछ या दही या हल्के गर्म पानी से सुबह शाम खाली पेट इस पाउडर की 2.5 ग्राम मात्रा लीजिये..
फायदा
1.इसके प्रयोग से शरीर की कई प्रॉब्लम सही हो जाती हैँ
2.प्लीहा.. (spleen) के कार्य को अच्छा करता हैँ
प्लीहा या तिल्ली (Spleen) एक अंग है , जो सभी रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाता है।
मानव में तिल्ली पेट में स्थित रहती है।
यह पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट करने का कार्य करता है तथा रक्त का संचित भंडार भी है। यह रोग निरोधक तंत्र का एक भाग है।
3 लैट्रिन अगर किसी को हमेशा दस्त जैसी आती हैँ तब इस पाउडर के प्रयोग से वो सही सकत आने लगती हैँ
4 पेट यदि गुब्बारा की तरह फूला रहता हो तब इस प्रयोग को करने से प्रॉब्लम जड़ से ठीक हो जाती हैँ।
0 टिप्पणियाँ