सोनभद्र/चोपन-थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन की घटना: संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक-युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या।
सलखन गांव में बबूल के पेड़ पर फंदे से लटके युवक-युवती।
चोपन थाना क्षेत्र के पुलिस अंतर्गत ग्राम सलखन में गुरुवार की सुबह एक युवक-युवती ने खेत में लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया पूरा मामला संदिग्ध परिस्थितियों का सामने आ रहा है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सलखन गांव से आधा किमी दूर प्राथमिक स्कूल के पीछे खेत में लगे बबूल के पेड़ के नीचे एक युवक व युवती फांसी के फंदे पर लटके हुए थे आसपास के किसान जब सुबह अपने खेत गए तो दोनों युवक-युवती को फांसी के फंदे पर लटका देखा।
कुछ ही देर में पूरे गांव में यह खबर फैल गई। जिससे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। युवती की पहचान कु0 किशन हरिजन पुत्री संतोष 16 सलखन शिवाला टोला एवं युवक संगम पुत्र राकेश गौड़ 17 के रूप में हुई। इधर सूचना मिलते ही चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत,मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई कर पीएम के लिए भिजवाया।
0 टिप्पणियाँ