Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिकोहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 रिपोर्ट गौरव मिश्रा


पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पाँच मार्च को छीछा मई नहर पुल के पास से दंपत्ति से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार लूट के जेवरात बरामद




फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद पुलिस ने पाँच मार्च को  दंपति से लूट करने के आरोपी की तलाश की गई पीड़ित दंपति को लुटरों के फ़ोटो दिखाए गए जिसमें पीड़ित दंपति ने पहचान कर ली उसी आधार पर पुलिस ने तलाश की पुलिस को मुखिबिर से सूचना मिली तीन लुटेरे हिन्द लैम्प फेक्ट्री माधवगंज के पीछे किसी घटना की योजना बना रहे है 


पुलिस ने दबिश देकर दो लोगो को पकड लिया एक फरार हो गया अमित उर्फ हीरो पुत्र मानिकचंद तथा अनोज पुत्र बहादुर सिंह निवासी गडेरी थानां जिला मैनपुरी गिरफ्तार किया वही  वितेन्द्र उर्फ जितेंद्र  निवासी गडेरी मैनपुरी फरार हो गया दोनो अभियुक्तों से लूट का जेबरात बरामद हुआ सीओ देवेन्द्र सिंह ने खुलासा किया लूट में प्रयुक्त बाइक अपाचे बरामद की है इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास है इन दोनो अपराधियों में कई थानों में मुकद्दमा दर्ज है





       बाइट देवेन्द्र सिंह सीओ शिकोहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ