ब्रेकिंग न्यूज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बांदा ,बाय रोड पहुंचे डिप्टी सीएम बांदा बांदा पहुंच भाजपा कार्यालय में मिले कार्यकर्ताओं से कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत 300 बेड के मंडलीय अस्पताल और मशीनों का किया उद्घाटनब च्चों को दिए झूले और उपहार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महिला पोषण और कन्या अन्नप्राशन कार्यक्रम में हुए शामिल उसके बाद जायेंगे अधिवक्ता संघ के शपध ग्रहण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश में लायन ऑर्डर सबसे अच्छा जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार होता रहेगा विकास।
बाइट : ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम यूपी
"योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज और भी मजबूत हुआ है बांदा जनपद हो या बुंदेलखंड का कोई भी जला अपराधियों का राज समाप्त हो चुका है," उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।
0 टिप्पणियाँ