Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवरात्रि स्पेशल कानपुर ·–मां जंगली देवी मंदिर में बटा खजाना

 

संवाददाता विशाल सैनी

 कानपुर- किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर खजाना पाने वालों की लगी कतार नवरात्रि में जहां मां के नौ रूपों की पूजा निरंतर होती है वही आज नवरात्रि के षष्ठम दिवस में जहां माता कात्यायनी की पूजा - अर्चना होती है वही कानपुर के किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर मे भक्तों का ताता लगा रहा।






मंदिर में माता का खजाना बटने का निर्धारित कार्यक्रम शाम 4:00 से 6:00 तक रखा गया था परंतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए खजाना वितरण का कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से ही प्रारंभ कर दिया गया जो अनवरत चलता रहा।मंदिर के प्रबंधन एवं माता की महानता के बारे में बताते हुए प्रबंधक विजय पांडे ने बताया कि यह दरबार एक सिद्ध पीठ  है। यहां पर सुदूर क्षेत्रों से भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं।




उन्होंने बताया कि सन 1979 के पहले यहां पर मंदिर ना होकर घनघोर जंगल था जहां एक नीम का पेड़ था। नीम की पेड़ की  खोह में ही माता विराजमान थी।



विजय पांडे ने बताया कि वर्तमान में मां का मंदिर बहुत ही भव्य एवं दिव्य है जिसे ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से भव्य और दिव्य रूप दिया गया है।


वर्तमान में माता 250 किलोग्राम चांदी के बने हुए सिंहासन पर विराजमान है भवन चार मंजिला है जहां माता के मंदिर के अतिरिक्त सत्संग हाल भी मंदिर की दिव्यता को भव्यता प्रदान कर रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ