Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरकार मजदूर के हित मे कार्य नहीं कर रही है:भारतीय मज़दूर संघ के सम्भाग प्रमुख शंकर लाल जी

फिरोजाबाद 

रिपोर्ट गौरव मिश्रा 

भारतीय मज़दूर संघ एक राष्ट्रवादी होने के कारण रेस्पॉन्स कोपरेसन के आधार पर कार्य करता है आज मजदूर महगाई बेरोजगारी एवम सरकारी उपेछाओ के कारण अत्यंत परेशान हैं ।उक्त विचार भारतीय मज़दूर संघ के सम्भाग प्रमुख शंकर लाल जी ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान दिए और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मजदूर के हित मे कार्य नहीं कर रही है।




आउट शोर्ष मजदूरों के लिए बिना कानून बनाए कार्य में बढ़ावा देकर उक्त मजदूरों शोषण ब बधुआ मजदूरी के लिए बाध्य किया जा रहा है 

वही आउटसोर्स कंपनियां के कर्मचारियों शोषण की खुली छूट मिलने के कारण आउटसोर्स कंपनियां दलाली का अड्डा बनती जा रही है सफाई कर्मचारियों से बिना सुरच्छा उपकरण के कार्य लिया जा रहा है तथा इन्हे उचित वेतन भी नही दिया जा रहा है आंगनवाड़ी,आशा कर्मियों के साथ पहले से ही अन्याय हो रहा है रेहड़ी पटरी के कार्य में लगे स्वमजदूरो को प्रतिदिन जलालत झेलनी पड़ती है और न ही उनके पानी पीने की बायबस्था,न लघुशंका के लिए जगह न किसी प्रकार की शुरच्छा दी गई।




पुरानी पेंशन स्कीम बहल न कर सरकार पजदूरो के बुढ़ापे को अधर में लटका दिया है लगातार स्थाई नौकरी खत्म कर उनकी सुभिधाए भी काम की जा रही है जिससे कर्मचारियों में रोजगार के प्रति अशुरच्छा का भय पैदा होता जा रहा है कर्मचारियों की मदद को लेकर बने श्रम विभाग के अधिकारों को खत्म कर पंगू बना दिया है इस  इस प्रकार की तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने विगत 16 मार्च 2023 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया था जिसमें सरकार से अपेक्षा की गई थी सरकार समय रहते निम्न समस्याओं का समाधान कर दे अन्यथा भारतीय मजदूर संघ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार ने अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है इसलिए भारतीय मजदूर संघ 26 अप्रैल 2023 को प्रदेश के मुख्यालय पर विशाल रैली कर निम्न समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेगा।



संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमावली बनाई जाए, समस्त स्कीम वर्कर्स का मानधन ₹10000 किया जाए ,सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित किया जाए ब उनका वेतन का वेतन ₹18000 प्रतिमाह किया जाए ,सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ,रेडी पटरी के कार्य में लगे स्वमजदूरों को स्ट्रीट बेल्डिंग पॉलिसी के अंतर्गत लाभ दिलाए जाएं ,ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा ,टेंपो चालकों को यातायात कमेटी में उचित प्रतिनिधित्व देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहल  की जाए, प्रदेश के समस्त जिला सहकारी बैंक को मैं लंबित वेतनमान पुनरीक्षित किया जाए, फिरोजाबाद में का चूड़ी मजदूरों का शोषण न किया जाए और उनका तय शशनादेश  मूल्य उन्हें दिया जाए, खेतिहर मजदूरों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाए इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव यादव और जिला मंत्री रमाकांत यादव विकास पालीवाल महामंत्री कांच एवं चूड़ी उद्योग मजदूर संघ मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ