Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बैंक का लाकर तोड़कर करोड़ों के जेवरात चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार


कानपुर नगर।
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के लाकर तोड़कर सोने के करोडो़ के जेवरात चोरी हुए प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।


पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने खुलासा करते हुए बताया कि इस संबंध में थाना में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा बैंक कर्मचारियों के द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो का अवलोकन किया गया अगर 18 महीने के फोटोस पर गहन अवलोकन से लॉकर ठीक करने वाले कर्मचारी की गतिविधियां कुछ संदिग्ध प्राप्त हुई। 

जिसके आधार पर बैंक के कर्मचारी के बारे में जानकारी की गई तो कर्मचारियों के उसकी पहचान गोदरेज कंपनी के लॉकर रिपेयर करने वाले जीटी रोड थाना रायपुरवा अनवरगंज निवासी आरोपी रोहित शुक्ला पुत्र मुकुट बिहारी शुक्ला को पुलिया नबंर 14 यशोदा नगर थाना नौबस्ता क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

 जिससे पूछताछ के.दौरान उसनें बताया कि मेरे द्धारा लाकर से सामान चोरी गिया था जब मुझे लाकर ठीक करने के लिए बुलाया जाता था तो मै लाकर ठीक करने.के साथ अन्य लाकर को तोड़कर उनमे रखे हुए सामान को अपने बैग मे रखकर लेकर चला जाता था जिससे मेरे ऊपर कोई शक भी नही करता था इसलिए मैने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ