AGRA:शादी के दिन प्रेमिका की अश्लील फोटो लगा,किया बदनाम
आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में युवती को बदनाम करने और उसकी शादी तुड़वाने की साजिश रची गई थी। युवती के फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो लगाए गए थे। इस मामले में युवती के पिता ने केस दर्ज कराया है। अब पुलिस बाजार का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
राजस्थान में हुई शादी
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की युवती की शादी करने के लिए परिजन उसे लेकर राजस्थान गए थे। इसी बीच बाजार में युवती के एक युवक के साथ एडिट करके अश्लील फोटो बाजार में लगा दिए गए थे। दुकानों के अंदर भी इस तरह के फोटो डाले गए। इन फोटो में मोहम्मद रज्जाक गौरी का नाम लिखा हुआ था। सोशल मीडिया से यह मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने रज्जाक गौरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऐसा करता तो अपना नाम पोस्टर पर क्यों लिखता। उसे फंसाने की साजिश रची है।
युवती के पिता ने दी तहरीर
उधर, युवती के परिजन लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। युवती के पिता ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कंप्यूटर से एडिट करके उनकी बेटी की अश्लील फोटो बनाई गई। उसे बदनाम करने की घिनौनी साजिश रची गई। घटना के बाद से उनका परिवार तनाव में है। बेटी की शादी हो गई।
ससुराल वाले चाहते हैं कार्रवाई
ससुरालीजन को इस बात की जानकारी हो गई है। वह कार्रवाई चाहते हैं। इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा के तहत केस लिखा गया है। मुकदमे में मोहम्मद रज्जाक गौरी नामजद है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ