Hot Posts

6/recent/ticker-posts

MATHURA:18 वार्ड मे नही मिला कांग्रेस को कोई प्रत्याशी



मथुरा -व्रन्दावन नगर चुनाव में 18 वार्डों में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं





अजय कुमार त्रिपाठी, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम चुनाव में 18 वार्डों में कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी तक नहीं है। पार्षदों की टिकट वितरण में गड़बड़ी के चलते इन वार्डों में पार्टी का उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सका। कई वार्डों में पार्टी से टिकट लेने वाले कार्यकर्ताओं ने ही अपने पैर पीछे खींच लिए हैं।



टिकट वितरण में गड़बड़ी को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भले ही जांच करा रहीं हों परंतु 18 वार्डों में कांग्रेसी वोटरों को प्रत्याशी खोजने पड़ रहे हैं। जिन वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं हैं वहां या तो नामांकन हुआ ही नहीं है या फिर हुआ है तो उनका चुनाव चिह्न माना नहीं गया है। पार्टी के लिए सबसे मुश्किल यह है कि जहां प्रत्याशी खुद ही पीछे हट गए। 






इनमें से दो दावेदार पति-पत्नी ने न केवल कांग्रेस से नामांकन वापस लिया है बल्कि वे भाजपा में भी शामिल हो गए। एक स्थान पर जिस दावेदार ने अपने होटल में कांग्रेस का सिंबल बांट रहे नेता से सबसे पहले चुनाव चिह्न सबंधी फार्म प्राप्त किया था उन्होंने सपा से अपने पुत्र के दावेदार होने के कारण भरा हुआ पर्चा वापस ले लिया। महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि हम बचे हुए 18 वार्डों में जल्द ही या तो ऐसे प्रत्याशी को अपना प्रत्याशी बनाएंगे जो कि कांग्रेसी हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है या फिर रालोद के प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ