डेढ़ साल के मासूम बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला दर्दनाक मौत।ट्रैक्टर चालक हुआ मौके से फरार।
छतरपुर,मध्य प्रदेश- पुलिस उपथाना घुवारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा चंदौली के भगुइयन खेरा में घर के सामने खेल रहे एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को ट्रैक्टर ने बुरी तरह से कुचल दिया जिसके चलते मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ मौके से फरार हो गया।पुलिस ने ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर में लगी थ्रेसर को जप्त कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए बच्चे के शव को पीएम हेतु बड़ामलहरा भेजा गया तत्पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया।
"घर में इकलौता चिराग था मासूम ऋषि"
मृत मासूम ऋषि लोधी पिता राहुल लोधी उम्र डेढ़ वर्ष निवासी भगुइयनखेरा के दादा दीनदयाल लोधी ने जानकारी देते हुए बताया घटना विगत मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे की है जब बच्चे के माता पिता और घर के हम सब अन्य सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे और घर पर बच्चे के अलावा उसकी चचेरी बड़ी बहन नीतू थी।उसी दौरान घर के सामने ग्राम हरपुरा निवासी प्रभु लोधी अपना ट्रैक्टर खड़ा किए हुए था।उसी दरमियान बच्चा घर से बाहर आकर खेलते हुए ट्रैक्टर के नीचे पहुंच गया तभी ट्रैक्टर चालक ने बिना देखे ट्रैक्टर को चालू करके आगे बड़ा दिया जिससे यह हादसा हो गया।
जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो सब काम छोड़ दौड़ते दौड़ते घर आए और बच्चे को लेकर घुवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर के न मिलने से जिला अस्पताल टीकमगढ़ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा।जांच करने के उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजन मासूम के शव को लेकर वापिस आए और पुलिस को सूचना दी गई जिसमें पुलिस ने ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर में लगी थ्रेसर को जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए मासूम बच्चे के शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पीएम हेतु बड़ामलहरा भेजा जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।वहीं मृतक बालक के दादा ने बताया कि ।
ऋषि घर में इकलौता चिराग था।जो ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से बुझ गया है।उक्त घटना के बाद पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ