Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BASTI:आग ने नीगली 37 किसानों की मेहनत,35 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख


अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण किसानों की 35 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख ।



 -शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारणो से लगी थी आग
- ग्रामीणो व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।


सुनील दूबे,बहादुरपुर- बस्ती। लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर स्थित कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ व कुसौरा गांव में के सीवान में अज्ञात कारणो से लगी आग में 37 किसानो की 35 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। 

आग की सूचना पर बेलवाडाड़, कुसौरा के अलावा बघौड़ा, पड़री, कलवारी व कुसौरी के ग्रामीण व उपनिरीक्षक पवन मौर्य अपनी टीम के साथ पंहुचे।



 पछुआ हवा तेज होने के कारण देखते देखते बेलवाडाड़  चन्द्रभान, उदयभान, सूर्यभान, विजय कुमार, शिवकुमार, शाहआलम, सबरे आलम, शहजाद आलम, मेराज आलम, मेहनाज खातून, रफीकुन्निशा, रामआसरे, रामप्रताप, रामचन्द्र, हरिश्चन्द्र, रणधाीर, अश्वनीकुमार, परशुराम, कौशल कुमार, मनोज कुमार, सरोज कुमार, अशोक कुमार, मुनीराम, रामकृपाल, मुसइ, पुद्दन, केसरी प्रसाद, फागूराम, दीपक कुमार, मुन्नी देवी, मो0 इश्हाक, मुस्ताक अहमद, शत्रुहन, रामबदन, झब्बर प्रसाद व कुसौरा के धर्मराज, मो0 मोवीन तथा मो0 इब्राहिम के गेहूं का फसल जल गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ