Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली जैसे काम मथुरा वृंदावन में करेगी आम आदमी पार्टी- डॉक्टर हृदेश चौधरी


 दिल्ली जैसे काम मथुरा वृंदावन में करेगी आम आदमी पार्टी- डॉक्टर हृदेश चौधरी 



 बंदरों के आतंक से मुक्त करेंगे शहर- प्रवीण भारद्वाज


अजय कुमार त्रिपाठी,मथुरा। आज आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज ने पार्टी की ब्रजप्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी के साथ शहर के सिविल लाइन्स, दामोदरपुरा, लोहवन, मीरा विहार, गायत्री विहार, अजय नगर और इनके आस पास की कलौनियों में जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे।



आम आदमी पार्टी की ब्रजप्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात कर कहा कि अगर आप नगर निगम का मेयर आम आदमी पार्टी का बनाते हैं तो पार्टी दिल्ली जैसे काम मथुरा वृंदावन में करेंगे। आम आदमी पार्टी गरीबों का बोझ कम करने के लिए हाऊस टैक्स हा़फ और वाटर टैक्स माफ़ करेंगे साथ ही नगर निगम के अस्पतालों और स्कूलों को भी दिल्ली जैसे बनाकर गरीबों को सहूलियत देने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। 








पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि मथुरा वृंदावन की सबसे बड़ी समस्या बंदरों का आतंक है जिसे दूर करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से वचन देता हूं। 







उन्होंने कहा कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार  शहर की सबसे बड़ी समस्या है और इसे दूर करने का काम भी आम आदमी पार्टी करेगी। श्री प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत अत्यंत खराब है, नालियों में कीचड़ भरी हुई है, पूरे मथुरा में कूड़े ढेर लगे हुए हैं और इन सबको ठीक करने का काम अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी करेगी। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने महापौर प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क में देवकी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौतम, सौरभ, कंचन, द्वारिका प्रसाद, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ