मध्य प्रदेश मैं प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा के दौरान वृद्ध माता के पास प्रभु के श्री चरणों में चढ़ाने के लिए और अपनी श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के लिए जब अपने पास कुछ नहीं पाया। तब प्रभु श्री राम की भक्ति के रस में भावविभोर प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए पुष्प की जगह हरी धनिया को प्रभु की शोभायात्रा में बरसाते हुए अपने श्रद्धा भाव होकर अपनी दुकान से हरी धनिया प्रभु पर बरसाने लगीं।https://twitter.com/ajaychauhan41/status/1642065768123883520?t=BkvbQXhIww-iTdRa9nmOIA&s=19
वृद्ध सब्जी विक्रेता माता द्वारा प्रभु श्री राम की भक्ति में निश्चल प्रेम और श्रद्धा भक्ति को देखते हुए सभी की आंखें नम हो गई।
प्रभु के प्रति प्रेम समर्पण और सच्चे भाव से अर्पित किए गए हरी धनिया का निछावर महंगे भोग चढ़ावे से परे हैं इसका एक अद्भुत और अनूठा उदाहरण वायरल वीडियो में देखने को मिलता है। निश्चय ही प्रभु ने वृद्ध माता द्वारा अर्पित की गई हरी धनिया को स्वीकार करते हुए माता सीता द्वारा रसोई में इसका उपयोग कर राम दरबार प्रसाद भोग बना होगा। प्रभु श्री राम और माता सीता वृद्ध माता की निश्चल भक्ति को देखकर निश्चय ही भाव विभोर हो उठे होंगे और बड़े प्रेम और चाव के साथ उनके द्वारा अर्पित की वस्तु को ग्रहण करें माता को आशीर्वाद प्रदान किया होगा।
0 टिप्पणियाँ