Atiq Ahmed shot dead:माफिया ब्रदर्स की हत्या के पीछे हो सकता है पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई का ना"पाक" मंसूबा
अभिकथन डिजिटल डेस्क - सूत्रों के अनुसार सूत्रों के अनुसार माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई का हाथ संभव है, क्योंकि अतीक और अशरफ ने पाकिस्तान से भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान द्वारा हथियारों की सप्लाई के राज खोलने शुरू कर दिए थे।
हथियारों की सप्लाई के चैनल में यूपी के और राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ सकते थे। इसलिए मिलकर ये कांड कर वाया गया है। बहुत संभव है कि माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद समर्पण करने वाले तीनों युवकों के नाम पूरी तरह फर्जी निकल जाएं। आशंका है की मिसगाइड करने को नारे लगवाए गए हों। लेकिन पुलिस अभिरक्षा के बीच हुए इस हत्याकांड की परतें उधेड़ना या इन्वेस्टिगेशन इतनी आसान नहीं होगी। इस कांड को करवाने वालों के एक तीर से दो निशाने हो गए। एक तो राज खोलने वालों का मुंह बंद कर दिया, दूसरा योगी सरकार को बदनाम करके प्रदेश में बदमनी फैलाने का प्रयास किया।
0 टिप्पणियाँ