Atique Murder Update: अतीक हत्याकांड में तीन नहीं पांच लोग शामिल, SIT की जांच में बड़ा खुलासा
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में बीते शनिवार को तीन बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस घटना क्रम के बाद पुलिस और एसआईटी लगातार जांच में जुटी हुई है। मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब तीन आरोपी शूटरों ने माफिया ब्रदर्स पर गोली से निशाना साधा तो हत्याकांड की जगह पर दो लोग और मौजूद थे। जो बाकि तीन आरोपियों को सलाह दे रहे थे। हालांकि इन दोनों का नाम अभी तक पता नहीं चला हैं। एसआईटी (विशेष जांच दल) अन्य दो आरोपियों की तलाश में है।
इनमें से एक मददगार प्रयागराज का
अतीक -अशरफ कांड में जैसे -जैसे जांच आगे बढ़ती जा रहे है वैसे ही एक के बाद एक नए खुलसे होते जा रहे है। अतीक की हत्या करने वालों में अब पांच लोगों का नाम शामिल हुआ हैं। तीन शूटरों के अलवा वह दो और आरोपी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है। इतना ही नहीं इन दोनों ने तीनों शूटरों के रहने-खाने का भी बंदोबस्त किया था और रेकी के दौरान भी इनकी मदद में पूरा साथ दिया था। हत्याकांड के समय इनका एक साथ अस्पताल परिसर और दूसरा अस्पताल के बाहर ही खड़ा था।
शूटर्स अपना मोबाइल होटल में ही छोड़कर आए थे। इसके बाद भी दोनों को लगातार अतीक और अशरफ की सटीक लोकेशन मिल रही थी। एसआईटी को उस होटल से शूटर्स के दो पुराने फोन भी मिले हैं ।
Atique Murder Update: शेरे अतीक व्हाट्सएप ग्रुप से मिलेंगे सुराग
पुलिस को शेरे अतीक नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला है। अतीक के बेटे असद ने ये ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर के करीब 200 युवक मेंबर थे। उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही इस ग्रुप को डिलीट किया गया था। इस ग्रुप में जुड़े नंबरों की जांच कर पुलिस इन लोगों से पूछताछ की तैयारी भी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ