Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Atique-Ashraf गोलीकांड: कहां से आई तुर्की मैड आधुनिक पिस्टल? जानिए सिद्दू मूसेवाला कनेक्शन.........

  

Atique-Ashraf गोलीकांड: कहां से आई तुर्की मैड आधुनिक पिस्टल? जानिए सिद्दू मूसेवाला कनेक्शन। 


अतीक हत्याकांड मे इस्तेमाल हुई जिगाना पिस्टल



AB डिजिटल डेस्क,अमन तिवारी- शनिवार की रात को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास पत्रकार की भेष में आये तीन बदमाशों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Atique-Ashraf ) का पुलिस के सामने पिस्टल से कई राउंड फायर करते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ पर हमला किया, वो काफी आधुनिक है और बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं।








Atique-Ashraf हत्या में तुर्की मेड पिस्टल का प्रयोग

मिली जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है, जिसका निर्माण तुर्की में होता है। क्रॉस बॉर्डर से अवैध तरीके से जिगाना पिस्टल लाई जाती है, जिसकी कीमत करीब 5-6 लाख रुपये है और इसके लिए 17 गोलियों की मैगजीन आती है। बदमाश  सनी तिवारी, लवलेश और अरुण मौर्य ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मारने के लिए मेड इन तुर्की पिस्टल का प्रयोग किया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से तुर्की की पिस्टल बरामद कर ली गई।

बता दें कि, भारत में यह हथियार प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को अंजाम देने में  3 नहीं बल्कि 5 लोग शामिल थे। पुलिस ने 3 ज्ञात और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस बाकी 2 अज्ञात आरोपियों  के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।




Sidhu Moose Wala हत्या में भी जिगाना मेड पिस्टल का किया गया था प्रयोग

अतीक अहमद  और अशरफ अहमद  का कनेक्शन  मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) से जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि  सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी तुर्की में निर्मित जिगाना पिस्टल का प्रयोग  किया गया था। आपको  बता दें कि,  पिछले साल 29 मई को बदमाशों ने पंजाब के मनसा गांव  में सिद्धू मूसेवाला को ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुऐ सरेआम  हत्या कर दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ