ATIK AHMAD SHOT DEAD: SIT रिपोर्ट के आधार पे शाहगंज SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के चौथे दिन बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. शाहगंज थाने के प्रभारी, दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड किए गए. शाहगंज इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह निलंबित किया गया है. एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
घटनास्थल पर सतर्कता नहीं बरतने और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई हुई. इससे पहले मंगलवार को एसीपी एन एन सिंह का भी तबादला हुआ था. एन एन सिंह पर कुछ भू माफियाओं से अपने करीबी लोगों के नाम बेहद कम पैसे पर जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने का आरोप लगा था.
हत्याकांड के वक्त भारी पुलिस बल तैनात था
धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो गनरों की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी और फिर 15 अप्रैल को शाहगंज इलाके में अतीक अहमद और अशरफ को जब पुलिस कस्टडी के भीतर कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चैकअप के लिए लाया जा रहा था तो तीन हत्यारों ने दोनों के सिर में गोली मार मौत के घाट उतार दिया. दोनों की नीचे गिरने के बाद भी हमलावर फायरिंग करते रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया था. हत्याकांड के वक्त वहां भारी पुलिस बल तैनात था. इस मामले पुलिस की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना तय था.प्रयागराज के एसीपी नरसिंह नारायण सिंह को भी हटा दिया गया है. उन्हें अब डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. नरसिंह नारायण सिंह थाना शाहगंज और धूमनगंज के एसीपी थे. उनकी जगह अब 43 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से महेंद्र सिंह को प्रयागराज एसीपी पद पर भेजा गया है.
0 टिप्पणियाँ