Atik Ahmad shot dead:प्रयागराज के कसारी मसारी में ही खोदी जा रही अतीक और असरफ की कब्र!!
प्रयागराज के कसारी मसारी में किया जाएगा अतीक और असरफ का अंतिम संस्कार "!कब्रिस्तान पर भारी सुरक्षा बल तैनात!!अतीक और अशरफ के शव के पोस्टमार्टम के बाद ले आया गया कसारी मसारी!!
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।
कौन थे हत्यारे?? आइये जाने......
सनी लवलेश अरुण का नाम आया सामने जिन्होंने की हत्या।
हत्यारा न 1:लवलेश तिवारी
अतीक अहमद व उसके भाई के ऊपर सूट आउट करने वाला आरोपी लवलेश तिवारी बाँदा जनपद का है रहने वाला।अतीक अहमद व उसके भाई से साथ घटना करने वाले आरोपी लवलेश तिवारी का फोटो आया सामने।
![]() |
लवलेश तिवारी कि फाइल फोटो |
घटना के बाद जानकारी मिलने पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लवलेश तिवारी के परिजनों को लगा बड़ा झटका।लवलेश तिवारी के परिजनों से पूछताछ करने के लिए घर पहुंची स्थानीय पुलिस।लवलेश तिवारी के भाई ने मीडिया से बात करते हुए किए कई खुलासे।लवलेश तिवारी के भाई ने बताया कि घर के किसी भी सदस्य से नहीं बनती थी लवलेश की।अपने मनमानी के चलते हैं तो वह घर से गायब रहते थे लवलेश तिवारी।जनपद में कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं लवलेश तिवारी।
प्रयागराज में हुए अतीक अहमद व उसके भाई के शूटआउट मामले में जब लवलेश तिवारी के भाई से बात की गई तो उसने बताया 1 हफ्ते पहले से ही घर से लापता है लवलेश तिवारी।
बाईट-आरोपी लवलेश तिवारी का भाई
हत्यारा न 2: सनी सिंह
प्रयागराज में हुए माफिया अतीक - अशरफ के दोहरे हत्याकांड मामले में शूटर सनी सिंह का आपराधिक इतिहास आया सामने , सनी सिंह पर कुरारा थाने में 14 मुकदमे हैं दर्ज , 2016 में पुलिस के ऊपर भी की थी फायरिंग , हमीरपुर जेल में बंद रहते समय कई बड़े अपराधियों व गैंस्टर से बनाये थे संबंध , सूत्रों के अनुसार उस समय पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया सुंदर भाटी से भी हुई थी सनी सिंह की मुलाकात , सनी सिंह पर पहले भी लगते रहे हैं सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करने के आरोप
हत्यारा न 3:अरूण उर्फ कालिया
कासगंज- अतीक अशरफ की हत्याकांड में कासगंज का शामिल था हत्यारा अरूण उर्फ कालिया,सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है अरूण ,अरूण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है,छह साल से बाहर रह रहा था अरूण उर्फ कालिया,जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद फरार हुआ था अरूण ,
15 साल पूर्व अरूण के माता पिता हुए थे खत्म,
बाइट- लक्ष्मी अरुण की चाची
0 टिप्पणियाँ