Atik Ahmad News:नैनी जेल में अतीक के बेटे का हंगामा : अतीक और अशरफ के हत्यारों को नैनी जेल में खतरा, शिफ्ट किया गया प्रतापगढ़ जेल
Mafia Don Prayagraj ज्ञात हो कि 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे हत्या कर दी गई थी। हमला करने वाले तीनों शूटर्स को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जेल सूत्रों के मुताबिक अली पिछले दो दिनों से लगातार हंगामा कर रहा है।
रविवार को वह पिता अतीक के जनाजे में जाने की भी जिद कर रहा था, लेकिन परमीशन नहीं मिली। सोमवार दोपहर में अली ने जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक वार्डन उसके पास पहुंचे उसने अपना सिर बैरक के गेट पर मारा, जिससे उसके सिर में चोट आ गई है। जेल सूत्रों के अनुसार अली अपने भाई असद के एनकाउंटर के बाद से ही परेशान है।
पिछले तीन रातों से वह सोया भी नहीं है। जेल का खाना खाने से भी इनकार कर दिया है। वह बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रहा है कि धोखे से हमारे भाई को मार दिया, अब्बू और चाचा को भी मार दिया। अब क्या बचा, सब कुछ तो लूट गया। अब हमारा क्या होगा। परिवार का क्या होगा। इतना जुल्म तो नहीं करना चाहिए था।
बैरक पर तैनात बंदी रक्षक ने अली को लहूलुहान देखा तो अलार्म घंटी बजा कर उसने जेल प्रशासन को सूचना दी। आनन-फानन में अली को जेल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, वहां उसकी मरहम पट्टी कराई गई है। उसे दोबारा बैरक में भेज दिया गया है।
शूटरों को पनाह देने वाले और मददगारों की तलाश
अतीक और अशरफ के तीनों शूटरों को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड बनवाने वाले मास्टरमाइंड की तलाश करने में यूपी पुलिस जुटी हुई है। हमलावरों ने गोली चलाने के बाद सरेंडर कर दिया था।
0 टिप्पणियाँ