Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Atique Ahmed : बाहुबली का D CONNECTION, बेटे की मौत के बाद सामने आया अतीक अहमद का अबू सलेम का कनेक्शन,असद को सुरक्षित रखने के लिए मांगी थी अंडरवर्ल्ड डाॅन से मदद

 

Atique Ahmed : बाहुबली का D CONNECTION, बेटे की मौत के बाद सामने आया अतीक अहमद का अबू सलेम का कनेक्शन,असद को सुरक्षित रखने के लिए मांगी थी अंडरवर्ल्ड डाॅन से मदद










Atique Ahmed : उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात माफयाओं में शुमार रहे अतीक अहमद(Atique Ahmed) ने अपने बेटे असद की फरारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम की मदद ली थी। लगातार असद अहमद से जुड़ी खबरें एक के बाद एक मीडिया के सामने आ रही हैं इसी सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक असद को छिपाने के लिए यह मदद ली गई थी। कहा जा रहा है कि यूपी एटीएस अतीक अहमद(Atique Ahmed )से पूछताछ के लिए प्रयागराज पहुंच चुकी है। वह अतीक आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ रिश्तों को खंगालने के लिए पहुंची है। उधर, असद को कसारी-मसारी में दफ्नाने की प्रक्रिया चल रही है। जेल और फरारी के कारण परिवार के सदस्यों का इसमें पहुंचना मुश्किल दिख रहा है।

बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से धूमनगंज थाने के लॉकअप में पूछताछ के लिए बंद अतीक अहमद सदमे में है। बताते हैं कि कोर्ट के बाद नैनी जेल में भी अतीक, उसका भाई अशरफ और बेटा अली फूट-फूटकर रोये हैं।



रिपोर्ट के अनुसार अतीक को लगता था कि वो अपने नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर असद को बचाने में कामयाब हो जाएगा। उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद से असद और गुलाम को सेफ रख पाना अतीक और उसके भाई अशरफ के लिए चुनौती बन गया था। साबरम‍ती जेल में बंद अतीक ने इसके लिए डॉन अबू सलेम के करीबियों के अलावा एक बड़े राजनेता (पूर्व सांसद) की मदद भी ली थी।

खबर है कि अबू सलेम ने असद और गुलाम के छुपने का इंतजाम पुणे में करवा भी दिया था। लेकिन असद और गुड्डू उस जगह पर पहुंच पाते यूपी एसटीएफ के हत्‍थे चढ़ गए।

अबू सलेम से अतीक के भाई अशरफ के करीबी संबंध

बताया जा रहा है कि अतीक के भाई अशरफ और इंटरनेशनल डॉन अबू सलेम के अच्‍छे संबंध थे। अररफ ने उन्‍हीं संबंधों का हवाला देते हुए पुणे में असद और गुलाम को छिपाने की जगह का इंतजाम सलेम के करीबियों से करवाया था। आपको बता दें कि अबू सलेम मुंबई ब्‍लास्‍ट मामले में जेल में है। परंतु, उसका नेटवर्क अब भी महाराष्ट्र में सक्रिय है। अबू सलेम ने अशरफ को भरोसा दिया था कि वो दोनों को हिफाजत के साथ पुणे में पनाह दिलवा देगा। शर्त सिर्फ इतनी है कि वो दोनों जैसे भी हो जल्दी से जल्दी पुणे पहुँच जाएं।

अतीक भी मुंबई में ले चुका था पनाह

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक अशरफ के साथ-साथ अतीक के भी अबू सलेम से करीबी संबंध हैं। साल 2007 में बसपा सरकार बनने के बाद अतीक के खिलाफ पुलिस ने जब नजरें टेढ़ी की तो वो भागकर अबू सलेम के पास गया था। वो कई दिनों तक मुंबई में छिपा रहा। अबू सलेम ने ही उसे मुंबई में छिपने के लिए सुरक्षित जगह मुहैया कराई थी।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ