Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा पर जो सत्ता का भूत है उसे झाड़ू से उतारना पड़ेगा आप सांसद संजय सिंह

भाजपा पर जो सत्ता का भूत है उसे झाड़ू से उतारना पड़ेगा आप सांसद संजय सिंह








 AB डिजिटल डेस्क,मुजफ्फरनगर - बुढ़ाना में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश का अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रही है। देश के हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। भाजपा झूठों की सरकार है। भाजपा पर जो सत्ता का भूत सवार है, उसे झाड़ू मारकर उतारना होगा।




मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना में कस्बे के वार्ड नं 13 में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में संजय सिंह ने कहा कि देश की भाजपा सरकार अडानी की नौकर है। भाजपा की कोई गारंटी नहीं है और आम आदमी पार्टी गारंटी वाली सरकार है। आप जो कहती है, वह करती है।




उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें प्रदेश के युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोग कहते हैं कि तुम मोदी-योगी से लड़ रहे हो तुम्हारा नुकसान हो जाएगा। मैं कहता हूं कि मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा हैं की बुढ़ाना कस्बे से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नसरीन राही पत्नी तौसीफ राही को एक मौका दीजिए और जो भी वादे तोसीफ़ राही द्वारा किए गए हैं अगर इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं होता तो एक साल के अंदर इनसे इस्तीफा लेकर आपको सौंप दूंगा इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी तथा बुढ़ाना कस्बे के समस्त वार्ड के सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे मंच का संचालन तारीख उस्मानी ने किया वहीं हजारों की भीड़ ने आप सांसद संजय सिंह को सुना।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ