Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरनगर :निराश्रित पशुओं पर रोक लगाने हेतु भाकियू ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

 मुजफ्फरनगर/अदनान सिद्दिकी

  • भाकियू ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया रना
  • निराश्रित पशुओं और अवैध नाला निर्माण पर रोक लगाने की मांग






मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना: भाकियू कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया निरारित पशुओं से निजात दिलावाने और दभेड़ी गांव में अवैध नाले के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की भाकियू तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने आरोप लगाया कि गांव दभेड़ी में एक तरफ अवैध रूप से नाले का निर्माण किया जा रहा है जो गलत है पुलिस ने भी जबरन एक साइड में पाइप दबवा दिया है विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई सड़क के दोनों ओर नाला बनना चाहिए ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पवार ने कहा कि खेतों में निराश्रित पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। 


इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की एसडीएम अरुण कुमार ने 2 दिन में जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त किया इस मौके पर अनुज बालियान,सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान, विकास त्यागी, कंवरपाल, धीर सिंह, सुधीर परविंदर, तमशीर, इसरार इदरीसी आदि मौजूद रहे धरने की अध्यक्षता आशाराम और संचालन विकास त्यागी ने किया। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ