Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहेड़ी का भार संभालने को पूरी तरह तैयार है AIMIM युवा नेता शादाब एसके


बहेड़ी का भार संभालने को पूरी तरह तैयार है AIMIM युवा नेता शादाब एसके, एआईएमआईएम का परचम लहराने को तैयार 




हेमंत डांग,बहेड़ी बरेली - शादाब एसके अपने आवास पर की गई प्रेस वार्ता में मौजूदा सपा विधायक  पर साधा सीधा निशाना पिछले डेड साल में एक बार भी रूबरू नही हुए आवाम के साथ ,शादाब एसके चेयरमैनी के प्रमुख दावेदार है और अपने वादों में  सबका खयाल रखा रहे है टुकटुक रिक्शा चालक से ले कर युवा स्पोर्ट्स मैन तक ,बच्चो के पार्क से लेकर बहेड़ी की जनता का उन्हें पूरा खयाल है।





 शादाब एसके ने सपा प्रत्याशी पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा उनका ट्रंप कार्ड फेल होता दिखा रहा है मंजूरवादी जो समर्थक थे वो अब हमारी पार्टी के साथ है पांच साल काम करने वालों के हाथो में होगी कमान ,पंद्रा बीस दिन वाले भूल जाए बहेड़ी वासी देंगे उन्हें मौका , बहेड़ी जनता नही है बेवकूफ - शादाब एसके 





वक्त चेयरमैन इलेक्शन का है और सियासी दाव तेज हो चुके है मौजूदा सपा विधायक  पर साधते हुए कहा कि जिसको भी किया समर्थन उसकी सियासी जमीन खत्म हो गई वो नही चाहते की कोई मुस्लिम लीडर बहेड़ी से पनपे अगर ऐसा हुआ तो होगा उनको खतरा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ