Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar Bhagalpur Railway: अब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चला अश्लील कंटेंट! लोग करने लगे ये काम

 

Bihar Bhagalpur Railway: अब भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चला अश्लील कंटेंट! लोग करने लगे ये काम




Bihar Bhagalpur railway: एक महीने पहले बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर अश्लील कंटेंट (pornographic content) चलाया गया था। इसके बाद पूरे देश में पटना रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले में चलाई गई पोर्न फिल्म की चर्चा होने लगी थी। पटना स्टेशन की इस घटना को एक महीना बिता ही था की बिहार के भागलपुर  रेलवे स्टेशन के पास एक  चौराहे  पर इस तरह का एक और मामला सामने आया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगे एक एलईडी जन जागरूकता स्क्रीन पर अश्लील सामग्री दिखाई गई।

Bihar Bhagalpur Railway पर अश्लील कंटेंट!

पटना में रेलवे स्टेशन के टेलीविजन स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाए जाने के एक महीने बाद अब भागलपुर रेलवे स्टेशन  पर लगे एक एलईडी जन जागरूकता स्क्रीन पर अश्लील सामग्री दिखाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास आम्बेडकर चौक पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसमें सोमवार को अश्लील सामग्री दिखाई दी।

डिस्प्ले स्क्रीन पर अश्लील सामग्री दिखते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो अपने मोबाइल फोन पर मैसेज को कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जांच में पता चला कि भागलपुर नगर निगम ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जीवन जागृति सोसायटी को ठेका दिया था।  जीवन जागृति सोसायटी ने लोगों को यातायात नियमों  के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के कुछ स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं।

कुछ लोगों ने हैक कर लिया था डिस्प्ले बोर्ड

एलईडी डिस्प्ले बोर्ड एक कंट्रोल रूम से संचालित होता है। जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने दावा किया कि इसे कुछ लोगों ने हैक कर लिया। इसलिए, अश्लील संदेश स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ। कोतवाली थाने के एसएचओ जवाहर प्रसाद यादव ने कहा, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के आवेदन पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसे हैक किया गया है,  हम मामले की जांच कर रहे हैं। किसी को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ