Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजनौर- साँप तस्कर अरेस्ट

 

रिपोर्ट-इशरत अली /बिजनौर



वन विभाग को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब रेड सेंड बुआ नाम के दुर्लभ प्रजाति के सांप की तीन तस्कर चोरी-छिपे सांप को पकड़कर करोड़ों रुपए में बेचने की फिराक में थे कि इसी दौरान एन मौके पर वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर इनके पास से रेड सैंड बोआ नाम के दो सांपों को बरामद कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।


वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़े ये हैं चांद बाबू, नूर हसन जो मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं तीसरा अली नाम का तस्कर बिजनौर के स्योहारा इलाके का रहने वाला है वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर स्योहारा मुरादाबाद रोड पर बेशकीमती सांप को बेचने की फिराक में है



 वन विभाग की टीम ने आनन-फानन में टीम गठित कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।अब जरा यह भी जानना बेहद जरूरी है कि दुर्लभ प्रजाति का रेड सैंड बोआ बेशकीमती सांप किस काम आता है कहते हैं कि सांप का मांस खाने से बुढ़ापे तक सेक्स पावर बनी रहती है इसलिए पुरुष ही रेड सैंड बोआ सांप को खाते है। 



देहाती भाषा में दो मुहा सांप के नाम से भी जाना जाता है सांप दुर्लभ प्रजाति का है जो राजस्थान में मिलता है वन विभाग की टीम ने बेशकीमती दो सांपों को तीन तस्करों के पास से बरामद किए हैं तकरीबन एक साँप की औसतन लंबाई 4 फुट 5 इंच लम्बा  वजन 5 किलो के आसपास है।

          ज्ञान सिंह,एसडीओ ,बिजनौर वन विभाग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ