बरेली : बहेड़ी विकास में जोड़ें तीसरा इंजन -भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी रश्मि जयसवाल
हेमंत डंग /बहेड़ी, बरेली - चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती रश्मि जायसवाल बीजेपी सिंबल के साथ परमुख दावेदार मानी जा रही है रश्मि जैसवाल ने अपने भाषण में डबल इंजन की सरकार में एक इंजन और जोड़ने की बात की है वही पिछले इलेक्शन में दूसरे नंबर पर रही रश्मि जायसवाल इस बार इलेक्शन में अपनी दावेदारी बहुत जोरो शोरो से पेश कर रही है ।
केंद्रीय मंत्री 8 बार के सांसद संतोष गंगवार बहेड़ी पहुंचे और बहेड़ी को चमकाने की बात कही ,बहेड़ी वासियों का सौभाग्य है सबसे पड़ी लिखी महिला प्रत्याशी है रश्मि जायसवाल,वहीं केंद्रीय मंत्री और 8 बार के सांसद ने निवेदन किया मतदान करे और अच्छी बहुमत से जिताए ।
जिस तरह मोदी ,योगी ने विकास किया है उसी तरह बहेड़ी में भी विकास की अवयशक्ता है ,बीते पांच वर्ष पूर्व जो प्यार आप लोगो ने दिया उसका भी आभार व्यक्त करती हु - रश्मि जायसवाल
0 टिप्पणियाँ