भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार जनता की मांग पर किया निर्दलीय नामांकन
अमरनाथ सिंह,चौरी चौरा गोरखपुर।। चौरी चौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार से भाजपा नेता मिहीर जायसवाल ने जनता की मांग पर सोमवार को चेयरमैन पद के लिए प्रबल दावेदारी करते हुए किया निर्दलीय नामांकन ।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ रहा हू। मिहिर जायसवाल ने अपने समर्थको के साथ चौरी चौरा तहसील सभागार में पहुच कर नामांकन दाखिल किया।भाजपा नेता ने मिहीर जायसवाल ने बताया कि कोरोना से ही नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की जनता का निरंतर सेवा का कार्य रहा हूं।
जनता के बीच कई वर्षों से लगातार सेवा भाव से कार्य कर रहा हूं, जनता के सुख दुख में सदैव बन कर सेवा कर रहा हूं ।नगर पंचायत की जनता की मांग पर सेवा के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर जनता की सेवा करता रहूंगा। पूर्व में दस वर्षो तक मेरे परिवार के नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ