गोरखपुर-सदानन्द पाण्डेय
'सीएम सीटी' गोरखपुर में मेयर उम्मीदवार के लिए बीजेपी और अन्य पार्टियों में नाम को लेकर मंथन,सस्पेंश बरकरार
सदानन्द पाण्डेय/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का एलान बीते दिनों हुआ था। जिसके बाद मंगलवार से पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया। इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। वहीं बीजेपी ने राज्य में पार्टी के मेयर प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर के उम्मीदवारों को लेकर है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में बीजेपी अपने वर्तमान 14 मेयर में से 11 मेयर का टिकट काट रही है। इस वजह से गोरखपुर में मेयर प्रत्याशी को लेकर कयास और ज्यादा लगाए जा रहे हैं। हालांकि संभावित उम्मीदवारों में राहुल श्रीवास्तव सबसे आगे चल रहे हैं। इसके बाद भानु प्रकाश मिश्रा का मेयर पद के प्रत्याशी के तौर पर रेस में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से बात करें तो कपीश श्रीवास्तव और सुभावती शुक्ला का नाम रेस में सबसे आगे है। सुभावती शुक्ला बीते दिनों ही बीजेपी से सपा में शामिल हुई थीं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की बात करें तो कात्यायनी चंद्रा मिश्रा, सुरहिता करीम और नवीन सिन्हा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। हालांकि बीजेपी से वर्तमान मेयर सीताराम जायसवाल का पत्ता कटता नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इनके जगह पर बीजेपी किसी नए उम्मीदवार को टिकट देगी।दूसरी ओर सूत्रों का दावा है कि गोरखपुर के मेयर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर सीएम योगी की होगी।
वैसे तो बीजेपी गठबंधन में अभी निकाय चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। दूसरी ओर सपा गठबंधन में भी सीटों का बंटवारा होना बाकी है। लेकिन पहले चरण के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है। ये नामांकन 17 अप्रैल तक होगा। पहले चरण के अंतर्गत चार मई को वोटिंग होगी। इस चरण में राज्य के 37 जिलों में चुनाव होने वाले हैं।
0 टिप्पणियाँ