Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मथुरा:गौतस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त घायल

थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत गौतस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त घायल

 


अजय कुमार,मथुरा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के दिशा निर्देशन में व  क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में दिनांक 11/12.04.2023 की रात्रि में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत कोसी कामर रोड की पुलिया पर दौराने चैकिंग पुलिस मुठभेड़ में गौवशों को लादकर ले जाने वाले अभियुक्त 1.सलीम पुत्र शोहराब निवासी आली मेव थाना बहिन जिला पलवल हरियाणा हाल निवासी ग्राम जमालगढ, थाना पुन्हाना, जिला नूह हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष को घायल/गिरफ्तार किया गया, कब्जे 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 05 कारतूस .315 बोर ( 01 खोखा व 04 जिंदा ), दो अदद चाकू/छुरा, चार अदद रस्सी के टुकडे, एक अदद स्कार्पियो कार  एव दो गौवंश बरामद हुए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सी0एच0सी0 कोसीकलां भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 




                    दिनांक 11.04.2023 को  प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां को  सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की सफेद स्कार्पियो कार जिसमे गौवशों को लादकर कोसी की तरफ लेकर आ रहे है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर चैकिग करने लगी तो कुछ देर में एक सकोर्पियों कार कामर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को सिखलाये गये तरीके से रूकने का ईशारा किया गया तो कार सवारों पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए ग्राम कामर की तरफ गाडी मोडकर भागने लगे, जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया, तो ग्राम कामर मार्ग को ट्रैक्टर ट्राली से अवरूद्ध कराकर तथा जनता के व्यक्तियों के सहयोग से उक्त व्यक्तियों को पकडने का प्रयास किया गया तो उक्त कार सवार तीन लोग कार से ऊतरकर भागने लगे, जिनमें से दो व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहे, जबकि एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा जनता के व्यक्तियों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया, तथा कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त कार सकोर्पियों में से दो अदद गोवंश, दो अदद चाकू, चार अदद रस्सी के टुकडे बरामद हुए, अभियुक्त को थाना लाकर दाखिल किया गया, पकडे गये अभियुक्त से तमंचा के विषय पूछा तो उसने बताया कि मौका पाकर मैने अपना तमंचा ग्राम कामर मे छिपाया दिया है। 



जिन्हे मैं चलकर बरामद करा सकता हूँ, जिसके बाद पुलिस टीम अभियुक्त सलीम उपरोक्त को अपने साथ लेकर मु0अ0स0 240/2023 धारा 307/482/414 भादवि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित तमंचा कारतूस की बरामदगी हेतु ले जाया गया तो ग्राम कामर मे छुपाये हुये स्थान पर गाडी रूकवाकर पैदल चलकर छुपाये स्थान पर पहुचकर तमंचा कारतुस झाडियों से ढुडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता हुआ खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ हेतु बदमाश पर नियन्त्रित फायर किया गया। अभि0  सलीम  उपरोक्त घायल हो गया । जिसके सम्वन्ध मे  मु0अ0स0 0241/2023 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्मस एक्ट  पंजीकृत हुआ । अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी कोसीकलां पहुँचाया गया । अभियुक्त सलीम उपरोक्त का सीएचसी कोसीकलां में इलाज चल रहा है  तथा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ