Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रज लाल खाबरी पहुंचे कानपुर अग्निकांड स्थल, पीड़ितों से मिले

  







कानपुर नगर/विशाल सैनी । कानपुर के अग्निकांड मे जहां घटना दूसरे दिन सबसे पहले दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आए थे तो वही अगले दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश भी घटना स्थल पर पहुंचे तो फिर.काग्रेस कैसे पीछे रहती सोमवार काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज लाल खाबरी ने बांसमंडी के सभी कांपलेक्स की स्थितियों का जायजा लिया फिर व्यापारियो से उनकी समस्याओं को भी सुना ....


ब्रिज लाल खाबरी ने कहा कि ये सिर्फ व्यापारियों समस्या  नहीं है ये तो जनमानस की समस्या बन गई है। आग कैसे लगी कैसे नहीं लगी यह अलग विषय है लेकिन लगी हुई आग को बुझाने की जो समस्या है उस पर समस्या खड़ी हो गई।

 सरकारी तंत्र चाहता सरकार चाहती तो इतने लंबे समय तक आग नहीं जलती रहती है इसके पीछे की जो क्रिमिनोलॉजी है वो कहीं न कहीं उंगली उठा रही है प्रशासन और सरकार के ऊपर वैसे भी सरकार जिस तरीके की कारगुजारियों में लिप्त है लगता है कि यह आग उनको जलते हुए नहीं दिखाई दे रही है। जैसा कि बताया गया कि तीन किलोमीटर के इर्दगिर्द कई दमकल केंद्र हैं और बारह और चौदह घंटे के बाद एक दमकल की गाड़ी आती है । दमकल गाड़ी आने के बाद प्रेशर नही है तो यह कौन प्रेशर बनाएगा। हम बनाएंगे कि आप बनाएंगे तो ये सरकार का काम है प्रशासन का काम है जितनी लापरवाही प्रशासनिक और सरकार की इस अग्निकांड में है हमें अभी तक तो नहीं देखने को मिला है जो कि आग नहीं बुझा पाई प्रशासनिक अमला फेल है सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार के अंदर की जो संवेदनाएं हैं वे संवेदनाएं खत्म हो गई है......


कांग्रेस पार्टी का सीधा कहना है सरकार केवल आश्वासन और झूठ के सहारे है यहां पर फिर एक बार झूठ बोला जाएगा  हजारों लोगों के साथ जो जली हुई दुकानें हैं उनके पीछे कई हजार लोग है उनके साथ फिर एक बार धोखा होगा  मुआवजा की बात कहकर झूठ बोला जाएगा

इनको कुछ देने के लिए स्थिति में नहीं है सरकार अगर सरकार ऐसा सोचती तेज आग को चौबिस घंटे के अंदर भी बुझाई जा सकती थी  इनके लिए मुआवजे का मामला आएगा वह कांग्रेस पार्टी किसी भी एंगल पर पीछे नहीं हटेगी इनकी लड़ाई सरकार से लड़ेगी सरकार का पहला कर्तव्य बनता है कि पीड़ित परिवारों को जगह पर पहुंचाएं और उनके रोजगार को शुरू करने के लिए जो जैसा हो हर सुविधा मोहिया कराये उन्होंने कहा है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ