कोरोना के लेकर जनपद एटा में किया गया मॉकड्रिल
एटा-कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जनपद एटा के बागवाला एलबन वार्ड में मॉक ड्रिल किया गया था के कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके इसको लेकर पूरी तैयारी से एलवन विभाग की टीम तैयार है ताकि कोरोना से लड सके। बहीं सीएचसी बागवाला पर स्थित एलवन इंचार्ज डॉ, नीतू ने बताया कि हमारे बागवाला स्थित एलवन में स्वीपर से डॉक्टर तक सभी स्टाफ पूरी किट के साथ कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है।
डॉ, नीतू ने बताया कि बागवाला एलवन में डॉ, नीतू और डॉ, मोहित दो डॉक्टरों को कोरोना के बचाव के लिए रखा गया है इस एलवन मे चार वेंटीलेटर और ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध है जहां प्रतिदिन ऑक्सीजन प्लांट को 4 घंटे तक चलाया जाता है जिसमें एल्बम विभाग में 500 लीटर ऑक्सीजन स्टॉक किया जा सकता है उन्होंने बताया कि इस एल्बम में 55 बेड हैं जिसमें ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन लगाई गई है इस बार कोविड-19 के लिए पूरी तरह से पूरी टीम पुख्ता नजर आ रही है उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरीजों को सीएचसी बागवाला स्थित एल्बम में भेजा जाता है जहां मरीज को देखकर उसे बेड की व्यवस्था की जाती है यह मरीज ज्यादा सीरियस है तो उसे वेंटिलेटर पर किया जाता है ।
वही डॉक्टर नीतू ने बताया कि पिछले कोविड-19 में 80-80 मरीज प्रतिदिन या भर्ती किए जाते थे और करीब कोविड-19 काल में इस एलवन में 80 लोगों की मौत भी हुई है और कोविड-19 के टाइम में यहां करीब 500 मरीज सही होकर घर भी गए डॉक्टर नीतू का कहना है कि इस बार कोरोना से लड़ने के लिए पूर्ण तैयारी है जिस में मरीजों को जिस तरह का इलाज दिया जाएगा वह पूरी तरह से मरीजों को मुहैया कराया जाएगा। पुराना को लेकर आज मॉक ड्रिल किया गया जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए जनपद एटा में कोरोना टाइम पीपी किट के साथ पूरी तरह से तैयार है।
बाइट-डॉ-सुधीर मोहन एसीएमओ एटा।
बाइट-डॉ, नीतू सिंह एलवन इंचार्ज बागवाला।
0 टिप्पणियाँ