Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वृंदावन:श्रद्धालुओं से लूट का विरोध करना ई रिक्शा चालक को पडा भारी

 श्रद्धालुओं से लूट का विरोध करना ई रिक्शा चालक को पडा भारी




वृन्दावन में ई-रिक्शा से परिक्रमा कर रही महिला श्रद्धालुओं से बाइक सवार बदमासों ने की लूट, विरोध पर ई रिक्शा चालक को मारी गोली, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा किया रेफर, जांच में जुटी पुलिस।

जानकारी के अनुसार इंदौर की रहने वाली समीक्षा विसानी, मंजू माहेश्वरी, शालिनी डोडिया, गजा माहेश्वरी चार महिला श्रद्धालु रात्रि में ई-रिक्शा से वृंदावन की पंचकोशी परिक्रमा कर रही थी। रात करीब 11:45 बजे चीर घाट से शाहजी जी मंदिर की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा को रोककर महिलाओं से लूटपाट शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने महिला से पर्स और मोबाइल आदि लूट लिए।




ई रिक्शा चालक द्वारा घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी। कंधे पर गोली लगने से चालक जमीन पर गिर गया ।

वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का आता देख बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को वृंदावन के जिला चिकित्सालय भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया । घायल ई रिक्शा चालक हाथरस निवासी राघवेंद्र बताया है।

इधर घटना के बाद से डरी सहमी महिलाएं रोती बिलखती नजर आई। वीडियो में एक महिला श्रद्धालु बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल व अन्य सामान लूटने की जानकारी नोट कराती दिख रही है।

इस बारे में बीजेपी से निवर्तमान पार्षद पंकज अरोड़ा ने घटना के बारे में जानकारी दी।



जबकि गुरुवार को एसपी सिटी एमपी सिंह द्वारा जानकारी बताया कि महिला श्रद्धालुओं से लूट के प्रयास पर ई रिक्शा चालक को गोली मारी गई थी।

महिला श्रद्धालुओं से तहरीर नहीं मिली है घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच की जा रही है आ जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ