Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी कानपुर नगर से मिला केस्को संविदा कार्मिको का प्रतिनिधिमण्डल


जिलाधिकारी कानपुर नगर से मिला केस्को संविदा कार्मिको का प्रतिनिधिमण्डल


जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी को अवगत कराई गई केस्को संविदा कार्मिको की समस्या


जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने जल्द ही

समस्या का समाधान करने का आश्वासन केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले को दिया


आज केस्को संविदा कार्मिको का एक प्रतिनिधिमण्डल केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले की अगुवाई में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी से मिला 


प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को केस्को संविदा कार्मिको की समस्या और कानपुर महानगर में श्रमिक अशांति फैलाने की आशंका को व्यक्त करते हुए प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की


प्रतिनिधिमण्डल नें गंगा बैराज बिजली यूनिट में घायल केस्को संविदा कार्मिको को सामाजिक सुरक्षा व चिकित्सा दिलाने व निष्कासित केस्को संविदा कार्मिको को बहाल कराने का मुद्दा भी उठाया जिसपर जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में केस्को एमडी सैमुएल पी जी से बातचीत करके जल्द निस्तारण कराया जाऐगा


प्रतिनिधिमण्डल में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले, सर्किल चतुर्थ केस्को अध्यक्ष आशीष कुमार,कोषाध्यक्ष सोनू तिवारी, अतुल मिश्रा, चन्द्र किशोर कश्यप उपस्थित रहें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ