पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति एवं रक्षामंत्री को सम्बोधित 11सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौपा
उरई (जालौन) /मुन्नेश
आज सोमवार को दर्जनों पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति एवं रक्षामंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को भेंट किया।
आज सोमवार को पूर्व सैनिक जयदेव सिंह यादव के नेतृत्व में सोहिल अहमद, भूरे सिंह चौहान, विजय बहादुर, हरदत्त भदौरिया, भगवान सिंह, बी. आर. पाल, अमर सिंह, प्यारेलाल, हरीप्रकाश, आत्माराम फौजी सहित दर्जनों पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर 11 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति एवं रक्षामंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि वन रैंक वन पेंशन 2 को रद्द किया जाये तथा फिर से सही तरीके से नई पेंशन टेबिल जारी की जाये तभी सेवानिवृत्त फौजियों का आक्रोश शांत किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन 2 में सरकार का फैसला जो भी हो एक समान होना चाहिए चाहे पेंशन को परसेंटेज में बढ़ाया जाये या फिर मल्टीप्लिकेशन फैक्टर से बढ़ाया जाये। इसके अलावा पूर्व सैनिकों 11 सूत्रीय मांग पत्र अन्य मांगों को भी शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी श्रीमती चांदनी सिंह को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ओ आर ओ पी-II की सिफारिश में हुई विसंगतियों के लिए एक ज्ञापन सौंपा । जिलाधिकारी महोदया ने सभी पूर्व सैनिकों की बात को बड़े ध्यान से सुना और हम सब लोगों की बात को राष्ट्रपति महोदया तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
पूर्व सैनिकों में वीरांगनाओं और बुजुर्ग पूर्व सैनिकों के अलावा नए जवान पूर्व सैनिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज तकरीबन 150 से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।
सबसे खुशी की बात तो यह थी कोटरा, नदीगांव, जगम्मनपुर, कालपी और कुठौंद जैसे दूरदराज क्षेत्रों से भी पूर्व सैनिकों ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । ज्ञापन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित थे।
आज इस सुअवसर पर जो भी पूर्व सैनिक और वीरांगनाये तथा वीर नारियां उपस्थित रही उन सभी को हमारी टीम की तरफ से शुभकामनाएं और हम आशा करते हैं कि पूर्व सैनिकों में इसी तरह से एकता बनी रहे।
0 टिप्पणियाँ