Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Fatehpur:दहेज लोभियों का निशाना बनी एक बेटी

 दहेज लोभियों का निशाना बनी एक बेटी


-जनपद फतेहपुर का हथगांव थाना बना सुर्खियों का विषय
-हथगांव थाना क्षेत्र में अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का भय
-दहेज लोभियों का निशाना बनी एक बेटी






जनपद फतेहपुर के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भले ही महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान के प्रति सजग व तत्पर दिखाई पड़ते हैं परंतु उन्हीं की पुलिस हथगांव थाने में तो कमाल कर रही है महिलाओं सुरक्षा और सम्मान के प्रति खिलवाड़ करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती चाहे वह अकबरपुर चोराई निवासिनी रेप पीड़िता का मामला रहा हो जिसमें की हथगांव पुलिस ने धारा 376 को 151 में तब्दील कर दिया था अभी भी पीड़िता को नहीं मिल पाया है न्याय पीड़िता खा रही दर-दर की ठोकरें


फिर भी दूसरा मामला आया सामने


थाना क्षेत्र के रामीपुर गांव निवासिनी राजकुमारी ने बताया कि 11 अप्रैल को उनके दामाद शिव बाबू निवासी सेनीपुर ने उनकी बेटी पूनम देवी के साथ दहेज को लेकर विवाद किया था जिसमें मारपीट दी हुई मारपीट में पूनम देवी को गंभीर चोटें भी आई थी जिसका इलाज कराने हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था और रास्ते में ही पूनम देवी की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना राजकुमारी  

हथगांव थाने में देने गई तो वहां पुलिस का  तो अलग  रवैया ही दिखाई पड़ा वही पुरानी टहलूऊआ चूरन खिलाने वाली आदत को अपनाते हुए पुलिस ने राजकुमारी के साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया गया पूरे मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम से राजकुमारी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को अवगत करवाई गई पुलिस अधीक्षक द्वारा दूरभाष के माध्यम से मामला संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए परंतु ऐसा नहीं हो सका खबर लिखे जाने तक जाने तक भी आरोपियों के ऊपर मुकदमा लिखने की कार्यवाही नहीं की जा सकी इस तरह की बड़ी लापरवाही कहीं ना कहीं हथगांव पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करती है




अब बड़ा सवाल यह है कि जहां योगीराज में महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं क्या हथगांव पुलिस को पीड़िता को न्याय दिलाने में कामयाबी मिल सकेगी या फिर अपराधी आजाद होकर घूमेंगे कुछ भी हो हथगांव थाना पुलिस सवालों के घेरे में। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ