पत्नी संग अवैध संबंध के शक में किया पिता का कत्ल
रायगढ़ ,22 अप्रैल । पत्नी संग अवैध संबंध के शक में एक युवक ने टांगी से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। इस मामले में सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव की कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं अर्थदंड से भी दंडित किया है। पुसौर थाना क्षेत्र के बरदापुटी सारथी पारा में राम बिहारी सारथी अपने परिवार के साथ रहता है। वह अपनी पत्नी के साथ अपने पिता मुखीराम सारथी का अवैध संबंध होने का शक करता था। इसी क्रम में 29 सितंबर 2021 की सुबह 7.30 बजे गांव के रामाधर के घर के सामने गली में मुखीराम सारथी खड़ा था।
तभी वहां राम बिहारी आ धमका और उसी बात को लेकर चिल्ला-चिल्ला कर अपने पिता को अपमानित करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। तब उसके पिता ने कहा कि तुम मुझे बदनाम कर रहे हो, आज मार ही दो। इसके बाद तैश में आकरह राम बिहारी ने टांगी से अपने पिता के गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
0 टिप्पणियाँ