सिरसागंज। नगर के इटावा रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। एसडीएम के नेतृत्व में सड़क किनारे पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर में मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर से प्रशासन का डंडा चला, सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा हटाया गया। एसडीएम सिरसागंज बुशरा बानो के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान नगर के इटावा रोड पर स्थित पटरियों से अतिक्रमण को जेसीबी ध्वस्त कराया गया। जब कि सड़क पर रखे सामान, बोर्ड आदि को तत्काल हटाये जाने की दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी। प्रशासन के बुलडोजर से सड़क की पटरी पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त होते देख दुकानदारों में खलवली मच गयी और उन्होंने स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।
अभियान के दौरान मकान व दुकान के आगे लगे बोर्ड व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। वहीं सड़क व फुटपाथों पर अवैध कब्जा जमाये हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गयी। इस दौरान एसडीएम बुशरा बानो, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक के अलावा नगर पालिका कर्मचारियों सहित काफी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ