KANPUR:महिला कॉन्स्टेबल के चक्कर में आत्महत्या करने गंगा बैराज पहुंचा बिहार वन विभाग का प्रशिक्षु दरोगा.
बिहार वन विभाग का प्रशिक्षु दारोगा जो कि किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण केंद्र मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था शनिवार शाम गंगा बैराज पर आत्महत्या करने पहुंचा साथियों की शिकायत पर पुलिस विभाग की सर्विलेस टीम ने दरोगा की लोकेशन ट्रैक कर दारोगा की जान बचा ली .
बता दें कि प्रिंस कुमार जो कि बिहार वन विभाग में एक प्रशिक्षु दरोगा है, जिनकी ट्रेनिंग किदवई नगर स्थित संस्थान में चल रही थी जहां से दरोगा शुक्रवार शाम से गायब हो गए, साथियों द्वारा उक्त जानकारी पुलिस को दी गई तथा बताया गया कि प्लेन अवसाद में है तथा कोई भी गलत कदम उठा सकते हैं जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें गंगा बैराज से बरामद कर लिया।
लोकेशन ट्रैक करने के पश्चात पुलिस जब गंगा बैराज पहुची, प्रिंस को गंगा जी के किनारे बैठा पाया, पूछताछ करने पर प्रिंस ने बताया कि उसका एक कॉन्स्टेबल से संबंध हो गया था जिसका फायदा उठाकर वह महिला कॉन्स्टेबल अब उसे ब्लैकमेल कर रही है जिसके चलते प्रिंस के पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा प्रिंस ने यह भी बताया कि वह महिला कांस्टेबल पहले से शादीशुदा है और प्रिंस पर दूसरी शादी का दबाव बना रही है।
0 टिप्पणियाँ