गोण्डा
रिपोर्ट,भूपेंद्र तिवारी
बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लूट की घटना को दिया अंजाम
सरेराह व्यापारी से असलहे की नोक पर बदमाशों ने लूटा सोना चांदी का बैग।सराफा व्यापारी को बाइक चालक से लिफ्ट लेना पड़ गया भारी।बाइक पर लिफ्ट लिए जा रहे सराफा व्यापारी संघ पीछे से आए अन्य बाइक सवार बदमाशों ने मिलकर की लूट, बदमाशों ने लूट के दौरान की सराफा व्यापारी पर फायरिंग, फायरिंग में नही गोली।
बंदूख के बड से मारकर सराफा व्यापारी को घायल कर बैग छीनकर फरार हुए लूटेरे ।पीड़ित नीलू सोनी की बहराइच अंतर्गत भगड़वा बाजार के कंजिया चौराहे पर है दुकान
पीड़ित ने करनैलगंज थाने में मामले कि की शिकायत, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की कर रहे छानबीन बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस। करनैलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम।
0 टिप्पणियाँ