नगर निगम की लापरवाही से कूड़े का ढेर बनी गोवर्धन कॉलोनी गोवंश के ऊपर मडरा रहा संकट
अजय कुमार,मथुरा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ सेवा को सर्वोपरि मानते हैं किंतु नगर निगम मथुरा वृंदावन मथुरा की लापरवाही से गाय कूड़े के ढेर से पन्नी खाकर अपनी जान गंवाने की कगार पर हैं।
मामला निर्मल गार्डन के सामने गोवर्धन कॉलोनी सरस्वती कुंड का है जहां पर गली के मुख्य निकास पर कूड़े का ढेर लगा रहता है ।जिससे स्थानीय निवासियों को तो गंदगी के कारण अनेकों बीमारियों का खतरा बना रहता है किंतु इसी गंदगी से गाय बैल आदि पशु भी पन्नी आदि खाकर अपनी जान गवाने को मजबूर है ।
नगर निगम मथुरा वृंदावन मथुरा मूकदर्शक बना हुआ है नगर निगम की इस लापरवाही से हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र गौ माता की ऐसी दुर्दशा हो रही है और स्थानीय लोग गली के मुख्य द्वार पर कूड़े के ढेर से काफी परेशान दिखाई दिए स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन मथुरा द्वारा इस कूड़े के ढेर को कहीं अन्य स्थानान्तरित नहीं किया जा रहा है अब देखना यह होगा की कूड़े के ढेर से स्थानीय निवासियों एवं पशुओं को नगर निगम इस कूड़े के ढेर से निजात दिलाता है या यूं ही कूड़े का ढेर गोवर्धन कॉलोनी में लगा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ