*पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई महात्मा फुले की 197वीं जयंती*
कामां /एम एस साहू-कामां कस्बे में पहाड़ी रोड स्थित सैनी समाज छात्रावास कामां पर सैनी समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष वैद्य रूपबसन्त सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज द्वारा समाजिक क्रान्ति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। समाज के लोगो द्वारा महात्मा फुले की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
महात्मा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पूर्व पार्षद शिवराम सैनी ने कहा कि महात्मा फुले ने सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया था और सामाजिक भेदभाव के अंत की शुरुआत की गई थी ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को साथ लेकर आधुनिक भारत में सर्वप्रथम नारी शिक्षा की शुरुआत की थी। समाज के दबे कुचले, शोषित, वंचित, गरीब लोगों को शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में लाने की शुरुआत की थी |इस अवसर पर सैनी समाज कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष रूपबसन्त सैनी,संस्था सचिव मुकेश सैनी , पूर्व पार्षद शिवराम सैनी,पूर्व पार्षद तेजसिंह सैनी, छगन बाबूजी, देवेंद्र इंजीनियर, मुकेश सैनी, भूपेंद्र सैनी, दीपक सैनी, लालाराम टाइपिस्ट, सोनू मेम्बर, मोंटी सैनी, हज़ारी सैनी, इंद्रजीत सैनी, रमन सैनी, कन्हैया सैनी, प्रकाश सैनी,
फुले ब्रिगेड के कर्मठ कार्यकर्ता महेंद्र बरौलिया; सतीश, हेमन्त सैनी, पप्पी सैनी, मोंटी सैनी, सुनील सैनी, विष्णु सैनी, गुलशन सैनी, विपिन बरौलिया, तेजसिंह सैनी, सहित सैनी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ