बेटी बरामदगी की फरियाद लेकर पहुंची महिला ने एसपी कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह कर जान देने का प्रयास, पुलिस के फूले हाथ पैर 8 माह से गायब है बेटी
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एसपी ऑफिस के बाहर नाबालिग पुत्री की बरामदी को लेकर पहुंची महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की तभी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखते ही महिला के हाथों से तुरंत ज्वलनशील पदार्थ की बोतल हाथों से छीन ली। जानकारी पर पहुंचे सीओ सिटी में मामले की जांच पड़ताल की।
मामला औछा थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है। जहां की निवासी एक महिला अपने स्वजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। कार्यालय के बाहर पहुंची महिला ने अपने ऊपर तेल डालना शुरू कर दिया जिसे देखते ही कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए आनन-फानन में महिला के पास पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से बोतल छीन ली। बोतल छीनने के बाद महिला तेजी से सीखते हुए गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आई।
महिला ने संबंधित थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई है। जिसके चलते अभी तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगातार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थक गई है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बेटी बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आई है।
बेटी नहीं मिली तो देगी जान पहले भी कर चुकी है जान देने का प्रयास
अब वह तब तक घर नहीं जाएगी जब तक उसकी बेटी उसको नहीं मिल जाती अगर उसकी बेटी उसको नहीं मिली तो वह आत्मदाह कर लेगी। जानकारी के अनुसार उक्त महिला द्वारा एक बार पहले भी एसपी कार्यालय के बाहर उसने जान देने की कोशिश की थी फिलहाल सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने मैं जल्द महिला को कार्यवाही का भरोसा दिया है।
0 टिप्पणियाँ